LQi ADENG लड़की को प्रपोज केसे करे - Love Is MOM

मंगलवार, 16 मई 2023

लड़की को प्रपोज केसे करे

 तो दोस्तो किसी ने सच ही कहा है कि किसी को चाहना हमारे बस में नहीं होता हे। लोगों को किसी की खूबियां, तो किसी की मासूमियत इतनी भी हो जाती है कि वो उसे चाहने से खुद को रोक नहीं पाते है। क्या आप भी किसी से इसी तरह बेपनाह प्यार करते हो  लेकिन उसे अपने मन की बात बताने से हिचकिचाते रहे हैं। अगर ऐसा है, तो आप इस पोस्ट के इस लेख से लड़की को प्रपोज करने के तरीके आसानी सै जान सकते हैं। यहां लड़की को प्रपोज कैसे करें और लड़की को प्रपोज करते समय क्या ध्यान दी जाने वाली बातें भी बताई गई हैं। तो लड़की को प्रपोज करने के तरीके व टिप्स जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें ताकि अपको समझ आ जाए!


तो दोस्तो चलिए पढ़ते हैं लड़की को कैसे प्रपोज करें।

लड़की को प्रपोज केसे करे


लड़की को प्रपोज करने के कुछ तरीके


तो मित्रो किसी लड़की को प्रपोज करने के तरीके पढ़ने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि क्या आप सच में उसी लड़की को अपने जीवन साथी के रूप में देखना चाहते हो। अगर इसका जवाब आपके दिल ओर दिमाग से ‘हां’ आता है, तो आप नीचे बताए गए तरीकों को अपना सकते हो



No 1.उन्हें डेट पर ले जाएं



यह जानने के लिए कि आपके साथी के मन में क्या चल रहा है आपको उन्हें डेट पर ले जाना होगा। वहां बातचीत के दौरान आप उनके मन की बातों को जानकर उन्हें बता सकते हो कि वो आपके लिए कितनी स्पेशल हैं!!


No 2. बैनर लगाकर


तो मित्रो आप अपने साथी के पीजी के सामने या ऑफिस के सामने कोई बैनर लगवाकर उसमें लिखवा सकते हो कि आप उन्हें कितना चाहते हैं। साथ ही आप यह भी जाहिर कर सकते हैं कि उनका आपकी जिंदगी में होना कितनी अहमियत रखता है। हालांकि, यह उपाय तभी आजमाएं जब  की आपको पूरी तरह से पुष्टि हो कि वो भी मन ही मन आपको पसंद रही है!!


No 3. केक में लिखवाकर



इसके लिए पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आपके साथी को कौन सा केक पसंद आता है। फिर उन्हें सरप्राइज देने के लिए और अपनी मन की बात जाहिर करने के लिए उनकी पसंद के केक पर अपने दिल की बात लिखवा कर उन्हें प्रपोज कर सकते हो। यह प्रपोजल अगर आप उनके दोस्तों के सामने रहते हुए करेंगे तो उन्हें और भी खुशी और स्पेशल महसूस होता है!


No 4. अपने साथी की पसंद केसे जानें


तो कई लड़कियों की यह इच्छा होती है कि उनका साथी उन्हें क्लासिक तरीके से घुटनों पर बैठ कर प्रपोज करे। की अगर आपके पार्टनर की भी यही ख्वाहिश है, की आप उन्हें उनकी पसंद के अनुसार प्रपोज कर सकते हैं। आप घुटनों के बल बैठकर एक प्यारी सी प्रपोज करने वाली शायरी या कुछ न्यू के साथ उन्हें अपने दिल का हाल बता सकते हो!!


No 5. स्पेशल महसूस कराने के साथ


तो कुछ स्पेशल हो या न हो, प्रपोज करना अपने में ही स्पेशल बात होती है। ये दिन लड़कियों को हमेशा याद रह जाती है। तो ऐसे में इस वक्त को और स्पेशल बनाना हमारी बात पर गौर करें कि लड़कियां ये दिन कभी नहीं भूलती और सभी से साझा भी करती हैं। तो उन्हें प्रपोज करने का तरीका हमेशा खास बनाएं। ताकि ऐसे में स्पेशल महसूस कराने के लिए आप उनकी पसंद का खाना, रेस्टोरेंट व संगीत चुन सकते हो। उन्हें यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप उनकी पसंद का इतना ख्याल रखते हैं। की साथ ही जिंदगी भर वो आपको इसके लिए शुक्रिया करेगी!!




No 6. पहली मुलाकात पर


तो मित्रो प्रपोज करने के लिए उस जगह को भी चुन सकते हैं, जहां आप दोनों पहली बार मिले हैं। उस जगह जाकर आप पहले से ही तैयारियां कर लें, जैसे – किसी बोर्ड का इंतजाम कर आप दोनों की तस्वीरें लगा लें। प्रपोजल केक तैयार रखें  ताकि और म्यूजिक भी। फिर किसी बहाने से आप उन्हें वहीं बुलाएं और पहले तो पुरानी खूबसूरत यादों को और पहली मुलाकात को याद कर आप उन्हें अच्छा महसूस कराएं और फिर अपनी तैयारियों के साथ उन्हें प्रपोज कर दे!!


No 7. रोमांटिक बातों पर


तो हर लड़की को यह पसंद होता है कि उनका जीवन साथी उनसे रोमांटिक बातें करे। ताकि इसके लिए आप उन्हें बता सकते हैं कि कैसे आप दोनों का भविष्य साथ में देखते हैं, आप उन्हें अपनी मां से मिलवाना चाहते हैं और किस तरह आप उनसे शादी करना चाहते हैं तो। इसके साथ ही आप आगे यह भी जोड़ सकते हैं कि आप अपने बच्चों के नाम क्या-क्या रखना चाहते हो। अगर आप ऐसे ही रोमांटिक तरीके से उन्हें प्रपोज करते हैं तो वो आपको ना कभी नहीं कह पाएंगी।


No 8. रिंग प्रपोजल


 तो दोस्तो उन्हें प्रपोज करते हुए आप उन्हें उनकी पसंद के फूलों के साथ एक प्यारी सी अंगूठी भी दे सकते हो। अंगूठी के साथ प्रपोज करना एक बेहद प्रचलित व कामयाब तरीका है। साथ ही इससे यह भी साबित हो सकता है कि आप उन्हें और अपने रिश्ते को लेकर कितने गंभीर हैं। अंगूठी में आप दोनों के नाम के पहला अक्षर या ‘लव यू’ लिख  सकते हैं!!


No 9. उन्हें सरप्राइज दें


आमतौर पर हर लड़की को सरप्राइज पसंद होते हैं। की आप भी अपनी पसंदीदा लड़की को सरप्राइज देकर उन्हें खुश कर सकते हो। ऐसे में सरप्राइज के तौर पर आप उन्हें पहले पूरे दिन छोटे-छोटे गिफ्ट्भेज सकते हो इसके अलावा, आप उनके लिए सुबह के ब्रेकफास्ट से लेकर दोपहर का लंच तक उनकी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं। साथ में बीच-बीच में फूल, चॉकलेट् और साथ में कुछ प्यारे-प्यारे नोट्स भिजवा सकते हैं। अंत में आप फाइनल नोट में साथ में डिनर के प्लान का लिखकर भेजें और डिनर डेट में उन्हें अपनी दिल की बात बोल दे ताकि और आगे सोचे


No10. घरवालों से बात करें


तो अगर आपको पूरा यकीन है कि आपकी साथी भी आपसे बेहद प्यार कराने लगी और उनके घरवालों से आपके संबंध अच्छे हैं, तो आप पहले उनके घरवालों से बात कर सकते हो। फिर उन सभी के सामने उन्हें प्रपोज करें, आपके साथी को यह तरीका बेहद लुभाए और वह आपकी दीवानी हो जाएंगी।


No 11. ओर अलग तरीका अपनाएं


तो पहले उन्हें चिढ़ाते हुए नाराज कर दें। फिर उनकी आंखों में आंखें डालते हुए उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और उनके साथ अपनी सारी जिंदगी बिताना चाहते हैं। वो आपके इस प्यारा बात से खुश हो जाएंगी और आपको जरूर हां कह देगी!!


No12. और फिल्मी तरीका अपनाएं


तो आप किसी फिल्मी सीन की तरह अपने साथी को प्रपोज करना चाहते हैं।तो इसमें आप, उनके लिए कोई गाना गाकर, गिटार बजाकर, या फिर उनकी बालकनी के नीचे खड़े होकर फिल्मी तरीके से उन्हें अपने प्यार का प्रस्ताव दे। इसके अलावा, आप उन्हें एक प्यारा सा वीडियो प्रपोजल भेजें और उसी वक्त उनके घर, पीजी या ऑफिस के बाहर केक फूल या गिफ्ट लेकर तैयार रहें। वीडियो के अंत में आप उन्हें कह सकते हैं कि अगर ‘हां, है तो बस एक बार बाहर आ जाओ’। फिर क्या वो न सिर्फ आपको हां कह सकती है, बल्कि ये पल भर उन्हें भावुक करने के साथ-साथ हमेशा याद भी रहेगी! 


No13. और किसी करीबी दोस्त की मदद लें


तो दोस्तो अगर आप दोनों को लगता है कि आपका कोई कॉमन फ्रेंड है जो आपको उन्हें प्रपोज करने में मदद कर सकता है तो आपको उनकी मदद जरूर लेनी होगी। इस तरह से आपका काम और आसान से हो सकता है। आप एक-एक कर उनके दोस्त के जरिए उन्हें गिफ्ट भेजना शुरू कर दे। साथ ही उनके दोस्त को यह बताने के लिए मना करें कि ये तोहफे उन्हें कौन भेज रहा है। फिर दिन के अंत में जब वो पूछ-पूछकर थक जाएं तो बस करें अपनी एंट्री और बयांन कर दें उनके सामने अपने दिल का हाल ओर। परपोज मार दे


No 14. स्क्रैपबुक भी है अच्छा विकल्प


तो मित्रो यादगार लम्हों को पन्नों में कैद करने का सबसे अच्छा तरीका है स्क्रैपबुक। यह तो जाहिर सी बात है कि कोई भी किसी को अचानक प्रपोज नहीं कर पाता है। प्रपोज करने के लिए भी पूरी प्लानिंग की जरूरत होती है। तो इसी प्लानिंग में आप स्क्रैपबुक को भी शामिल कर सकते हैं। दर असल, स्क्रैपबुक डायरी की तरह होती है, जिसमें कई रंग-बिरंगे पन्ने होते हैं। इसमें आप अपने और अपने साथी की साथ ली गई तस्वीरें लगाएं। इसके अलावा, अपने यादगार लम्हों की बातें लिखें, उनके लिए कुछ स्पेशल लिखें। ताकि चाहें तो पूरी स्क्रैपबुक में सिर्फ उन्हीं की फोटो लगाएं और अंत में अपने फोटो के साथ उनकी एक फोटो और आपका प्यारा प्रपोजल ले। इसके अलावा, फोटो एल्बम का सहारा भी ले सकते हैं। फोटो एल्बम में उनकी व अपनी फोटो उन्हें तोहफे में दें और एल्बम के साथ प्रपोजल नोट जरूर भेजें। दे!!


No 15. लव लेटर लिखें


प्यार के लिए एक प्यारा सा लव लेटर लिखना भी प्रपोज करने का अच्छा तरीका हो सकता है। जो कई लोगों को यह तरीका पुराना लग सकता है, की लेकिन अंग्रेजी की ‘ओल्ड इज गोल्ड’ की कहावत तो सुनी ही होगी। ऐसे में यदि आप अपने मन की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर उन्हें एक पत्र में लिखते हैं तो उनका इम्प्रेस होना निश्चित है। अगर लव लेटर लिखना न भी आए तो कोई बात नहीं है। आप बस उनकी तारीफ के कुछ मीठे बोल और उनसे पहली बार मिलने से लेकर अब तक के सफर की कुछ मीठी यादों को साझा कर दें। इतना ही लिखें, इससे उन्हें यह तो एहसास हो  जाएगा कि कम से कम आपने प्रयास तो किया। फिर वो कभी मना नही कर सकती है


No16. लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं


 अगर आप अपने साथी को एक लंबी ड्राइव पर ले जा सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें अपनी दैनिक दिनचर्या से हटकर अच्छा महसूस होगा। इसी दौरान आप मौका देखकर उन्हें अपने दिल की बात बता सकते हैं। की अगर उन्हें और स्पेशल तरीके से प्रपोज करना हो तो अपनी गाड़ी में पहले से ही केक, बैलून और चाहें तो रिंग तैयार रखें। ताकि फिर लॉन्ग ड्राइव के दौरान कहीं रोमांटिक सी जगह पर गाड़ी रोककर उन्हें प्रपोज कर ले


No 17. कस्टमाइज्ड टीशर्ट


तो इसमें कोई शक नहीं है कि लड़कियों को शॉपिंग करने और कपड़े खरीदने का खूब शौक होता है। की ऐसे में क्यों न इस बार आप उन्हें थोड़ी अलग शॉपिंग कराएं। ताकि इसके लिए आप टीशर्ट में आई लव यू विद नेम उन्हें भेंट में दे सकते हैं। इसके अलावा, आप टी-शर्ट में आप दोनों की फोटो और आई लव यू लिखवाकर भी उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं। उन्हें यह तरीका जरूर अच्छा उसको लगेगा!!


No 18. ग्रीटिंग कार्ड भी दें दे सकते हो


तो एक खूबसूरत सा ग्रीटिंग कार्ड खरीदकर या बनाकर आप उस पर अपने मन की बातों को लिखें और फिर अंत में “विल यू मैरी म” जैसा कोई प्रपोजल संदेश भी लिख सकते हो । शुरुआत हमेशा लड़की की तारीफ से करें और फिर वो खूबसूरत तीन शब्दों से अपना कार्ड लेटर खत्म कर दे ताकि उसकी समझ आ जाए


NO 19. हॉट एयर बैलून में प्रपोज कर दे


तो मित्रो अगर आपके साथी को ऊंचाइयों से प्यार है तो आप उन्हें ऊंचे आसमान के बीचो बीच हॉट एयर बैलून में प्रपोज कर सकते हो। इसके लिए आपको चाहिए कि आप पहले ही पायलट तथा अन्य स्टाफ से इस बारे में प्लान कर लें। ताकि यकीन मानिए, आसमान में आजाद पंछी की तरह उड़ते हुए जब उनके सामने आप अपना प्रपोजल रखेंगे तो उस पल को वे कभी नहीं भूल सकेगी और नाहीं वो प्रपोजल मना कर पाएगी!!


No 20. रोमांटिक नॉवल या किताब भेंट में भी दें


तो यदि आपकी साथी किताबें पढ़ने की शौकीन हैं तो आप उन्हें एक हैप्पी एन्डिंग वाली रोमांटिक किताब भेंट में दे सकते हो  फिर उस किताब के लास्ट पन्ने पर आप उनके लिए कोई स्पेशल संदेश लिख कर उन्हें प्रपोज कर भी सकते हैं।


No 21. मूवी थियेटर में प्रपोज करें


 तो इसके लिए आपको थोड़ी प्लानिंग और थोड़े खर्चे करने की जरूरत पड़ेगी। आप थियेटर के मैनेजर से अपने साथी की पसंदीदा फिल्म प्ले करवाएं फिर जब मूवी में हीरो हिरोइन मिल जाएं और तो आप उन्हें फूलों का गुलदस्ता या अंगूठी के साथ प्रपोज कर सकते हो


No 22. कॉफी डेट पर चल जाए


तो कॉफी कप के साथ प्यार का इजहार करना अच्छा विकल्प हो सकता है।  जो की इसे और स्पेशल बनाने के लिए आप पहले से ही किसी कॉफी टेबल को बुक कर ले उसे सजवा दें। फिर जब वो आए तो उससे पहले ही टेबल पर गिफ्ट, फूल तैयार रखें। साथ ही अगर वहां म्यूजिक बज रहा हो तो आप उन्हें गाना डेडिकेट कर रिंग के साथ प्रपोज करें। इसके अलावा, अगर रिंग को सरप्राइज रखना है  सबसे पहले आप छोटे-छोटे तोहफे जैसे – बुक मार्क, ड्रेस, फूल, चॉकलेट, किताबों में रिंग छुपाकर  दे दें। फिर जब उन्हें रिंग मिल जाए तो आप उन्हें प्रपोज कर ले


No 23. क्यूट छोटे पालतू जानवरों की मदद ले


तो मित्रो अगर आपकी साथी को छोटे पपी/पिल्लों या बिल्लियों से प्यार है तो आप उनकी मदद भी ले सकते हो। इसके लिए आप उन्हें पहले क्यूट सा पपी या किटी गिफ्ट में देंसकते हे, फिर उसके कॉलर बेल्ट में अपने प्रपोजल मैसेज या रिंग रख दें। वह आपके इस प्रपोजल को हमेशा बहुत याद रखेंगी।


No 24. फ्लैश मॉब प्रपोजल


जो आजकल इंटरनेट पर बहुत से फ्लैश मॉब प्रपोजल ऑर्गेनाइजर्स उपलब्ध हैं। इसमें, जब आप अपने साथी के साथ कहीं घूम रहे हों तो कुछ लोग डांस करते हुए आपके साथी को खास महसूस कराएंगे और अंत में सभी अपने हाथों में विल यू मैरी मी  का लेटर बोर्ड लेकर आपको उस खास इंसान को प्रपोज करने में मदद कर पाएंगे!!


No 25. गिफ्ट ट्रेल


तो यहां गिफ्ट ट्रेल का अर्थ है कि आप अपने साथी के लिए 5-7 गिफ्ट्स ऐसी अलग-अलग जगह रखेंगे जिससे कि उन्हें एक के बाद दूसरा गिफ्ट ढूंढने में थोड़ी मेहनत करना पड़े। इन्हें ढूंढने के लिए आप हर गिफ्ट के साथ एक नोट में कुछ हिंट देंगे, ताकि उन्हें अगला गिफ्ट ढूंढने में आसानी हो सके। फिर लास्ट वाले गिफ्ट में आप उनके लिए रिंग रख कर उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर सकते हो  इसके अलावा, सरप्राइज के तौर पर एक गुडी बैग भी रख सकते हो जिसमें उनकी पसंद की चीजें व गिफ्ट्स हो!!


No 26. डांस फ्लोर पर प्रपोजल


तो आप उन्हें किसी क्लब या बार के डांस फ्लोर पर भी प्रपोज कर सकते हो। इसके लिए आप माइक की मदद से उनके लिए कोई रोमांटिक गाना गाकर या डेडिकेट कर उन्हें अपने दिल की बात बता सकते हो यकीन मानिए, दुनिया के सामने प्यार का इजहार करना उन्हें बहुत पसंद आ सकती है।


No 27. प्रपोज डे


तो दोस्तो प्रपोज करने के लिए प्रपोज डे का दिन भी चुन सकते हो। हां, इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य और इंतजार करना होगा।जो  हालांकि, इस दौरान आप प्रपोज करने के तरीके और अन्य प्लानिंग कर लें। फिर आप उन्हें किसी ऐसी जगह पर ले जा सकते हो जो उन्हें बेहद पसंद हो, फिर अंत में आप उन्हें अपने विशेष तरीके से प्रपोज कर दे


तो मित्रो लड़की को प्रपोज करने के तरीके जानने के बाद, अब लेख के इस भाग में जानिए लड़की को प्रपोज करते वक्त बहुत ध्यान रखने वाली कुछ बातें।


तो लड़की को प्रपोज करते हुए ध्यान में रखी जाने वाली बातें यह है

जो अभी तक आप पढ़ रहे थे लड़की को प्रपोज करने के ढेर सारे तरीके, तो आइए लेख के इस भाग में पढ़ते हैं कि किसी भी लड़की को प्रपोज करते समय आपको किन-किन बातों का खास ध्यान रखना है। तो लड़की को प्रपोज करते वक्त ध्यान रखने वाली बातें कुछ इस प्रकार की हैं:


Step 1. खुद को न खोएं


तो कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पसंद के व्यक्ति को इम्प्रेस करने के चक्कर में अपने आप को ऐसा बना लेते हैं की जिसमें हम बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं करते है। आपको ऐसा करने से बचना होगा


Step 2. जो आप हैं, वही रहें


जो इसका अर्थ यह है कि आपको अपने व्यक्तित्व व स्वभाव में दिखावा नहीं करना है। की आप किस तरह के परिवार से हैं या आपकी रुचि किन चीजों में है, इन सभी बातों में दिखावा न करें ताकि। इन्हें लेकर दिखावा करना आपके बाद के जीवन में परेशानी का कारण बन सकती हैं। इसलिए, ओरिजिनल रहें, दिखावा कभी न करें।


Step 3. घुमा फिरा कर बातें न करें


तो बातों को आसान और साधारण तरीके से अपने पार्टनर के सामने रखें। ताकि ज्यादा घुमा फिरा कर बातें करने से उन्हें कंफ्यूजन हो सकती है। ओर कहते हैं प्यार भरी सीधी बात डायरेक्ट दिल तक पहुंचती है, तो आप भी इस तरीके को अपनाकर देख सकते हो।


Step 4. जो समय व बजट के हिसाब से प्लानिंग करें


अपने साथी को प्रपोज करने के लिए आप अपने बजट के हिसाब से ही प्लानिंग करें। ताकि अपनी जेब को ध्यान में रखते हुए जगह, खाने व तोहफे का इंतजाम करें। ताकि प्लानिंग से चलने वाले पुरुष हर लड़की को आकर्षित कर सकते हैं।


Step 5. हर जगह का ध्यान रखें


तो ज्यादातर लड़कियों को यह पसंद होती है कि उनका साथी उन्हें अकेले में प्रपोज करे। ताकि ऐसे में अगर आप उन्हें ढेर सारे लोगों के बीच में प्रपोज कर सकते हो  तो वो इस बात पर नाराज हो सकती हैं। इसलिए आप उनकी पसंद नापसंद का खास ख्याल रखेंगे। उन्हें भीड़ भाड़ पसंद है या एकांत इसका पता आप उनके व्यक्तित्व और वहवारी से भी लगा सकते हो


Step 6. आत्मविश्वास रखें


तो अगर आपको अपने प्यार पर भरोसा है तो उस  लड़की को प्रपोज करते हुए बिल्कुल भी न डरें। हिम्मत से काम लें। आपका व्यक्तित्व व कॉन्फिडेंस ही उन्हें इम्प्रेस कर सकती है


Step 7. रिजेक्शन के लिए भी तैयार रहें


 जो हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे, लेकिन यदि कोई लड़की आपके प्रपोजल को अस्वीकार कर देती है तो आपको उसके सामने बिल्कुल भी गिड़ गिड़ाना नहीं है। क्यू की इस बात को हमेशा याद रखें की प्यार ऐसी चीज है जिसे कभी भी जोर जबरदस्ती से हासिल नहीं होता है। साथ ही यह कोई शर्त नहीं है कि जिनसे आप प्यार करते हैं, वो अभी आपसे प्यार करें। ताकि साथ ही एकतरफा प्यार से निकलने की कोशिश करें। हमेशा याद रखें एक तरफा प्यार सिर्फ ही दर्द देता है।


Step 8. अच्छा दिखें


हम जब भी आप अपने साथी को प्रपोज करने के लिए जाएं तो कोशिश करें कि आप एक काबिल व सभ्य पुरुष लग रहे हों। जो की इसके लिए साफ सुथरे कपड़े पहनें, अपने बालों व दाढ़ी को बना लें, खुशबू के लिए हल्का परफ्यूम भी मार ले तब आप पर गिर पड़ेगा


Step 9. रिहर्सल करें


जो अगर आप अपने प्रपोजल में बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते तो आप इसकी रिहर्सल कर सकते हैं। जो आपके पास कुछ प्रश्नों के जवाब जरूर होने चाहिए, जैसे  आप अपने साथी को क्यों प्यार करते हो? आप उनके साथ अपना पूरा जीवन क्यों बिताना चाहते हो आप भविष्य में किस तरह उनके साथ अपना जीवन यापन करेंगे? भले ही वो आपसे ये सब सवाल न पूछें, लेकिन उनकी आंखों में ये सवाल जरूर होंगे, की जिसका जवाब आपको प्रपोज करते वक्त ही दे देना है।


Step 10. झूठे वादे करने से बचें


जो आजकल के वास्तविकता के जमाने में आपको अपनी पहुंच से बाहर झूठे वादे नहीं करने चाहिए। समय व परिस्थिति के हिसाब से आप दोनों के भविष्य का चुनाव कर सकते हो। ऐसा कुछ न करें जो आपके बजट से बाहर हो, क्योंकि अगर आप इस तरह का कुछ करेंगे तो उन्हें आप से और उम्मीद बढ़ती है। इसलिए, कभी भी कुछ पल को यादगार बनाने के चक्कर में अपने पॉकेट से ज्यादा खर्च करने की कोशिश ना करें। क्यू की अगर आप ज्यादा खर्च करते है तो अपको उसने हर समय अपको खर्च कराने के लिए बोलेगा


Step 11. किसी एक तरीके  भरोसे से न रहे


तो दोस्तो एक बात जो हम सभी को याद रखनी चाहिए वो यह है कि हर किसी की कहानी अलग होती है। लेकिन प्रपोज करने के लिए केवल एक ही तरीका नहीं है अपनाया जा सकता। है हर लड़की अलग होती है और उनकी पसंद-नापसंद भी अलग होती है। ऐसे में आप अपनी साथी की पसंद नापसंद, स्वभाव व आपसी समझ के अनुसार उन्हें स्पेशल महसूस कराते हुए प्रपोज कर सकते हो।


Step 12. हर तरह के जवाब देने के लिए तैयार रहें


जो अगर आपकी साथी आपको जवाब में हां कहती है  हम आपको पहले ही बधाई देना चाहेंगे। की यदि उनका जवाब ना में आता है लेकिन आपको उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्हें सोचने के लिए पूरा समय दें देता है। याद रखें, की आप एक जेंटलमैन हैं और आपने उन्हें मनाने के लिए अपना 100% दिया है। जो

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको इस लेख में दिए गए हे लड़की को प्रपोज करने के तरीके व टिप्स का ये कलेक्शन पसंद जरूर आया होगा। तो फिर देर किस बात की, अब जाइए और यहां दिए गए लड़की को प्रपोज करने के तरीके अपनाकर अपनी फेवरेट लड़की को अपना love 💕 बना लीजिए। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों व करीबि के साथ शेयर भी कर सकते हो। भविष्य में इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें और पढ़ते रहें हमरी पोस्ट के लेख!!


तो दोस्तो आपको पूरा जानकारी मिल गए है अगर आपको और कुछ न्यू सीखना है तो loveismom.com पर क्लिक करें!!



कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment